काठमांडू, 23 अगस्त (ए) मध्य नेपाल में एक भारतीय पर्यटक बस शुक्रवार को राजमार्ग से पलटकर 150 मीटर नीचे तेज बहाव वाली मार्सयांगडी नदी में गिर गई, जिससे कम के कम 27 लोगों की मौत हो गई तथा 16 घायल हो गए। मीडिया ने यह जानकारी दी है।उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की यह बस पोखरा से काठमांडू की ओर जा रही थी, तभी यह तनहुन जिले के आइना पहारा में राजमार्ग से पलट गई। बस में चालक और सह-चालक समेत 43 लोग सवार थे।
