बलरामपुर (उत्तर प्रदेश), 13 जुलाई (ए) उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के ललिया थाने में तैनात एक दारोगा को मोटरसाइकिल टकराने को लेकर हुए विवाद में एक युवक से दुर्व्यवहार करने और उसे अपनी सरकारी पिस्तौल से डराने के आरोप में बुधवार को निलबित कर दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि ललिया थाने में तैनात दारोगा अरुण कुमार गौतम का मोहित कुमार दीक्षित नामक युवक से मंगलवार को मोटरसाइकिल टकराने को लेकर विवाद हो गया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान गौतम ने न सिर्फ युवक के साथ दुर्व्यवहार किया बल्कि अपनी सरकारी पिस्तौल निकालकर उसके पैर पर दागने का इशारा करते हुए डराया।
उन्होंने बताया कि किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो वायरल हो गया, जिसके बाद यह मामला प्रकाश में आया। उन्होंने बताया कि प्रकरण की जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया।
श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।