Site icon Asian News Service

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के अंतः जनपदीय स्थानांतरण को मिली मंजूरी

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


लखनऊ,29 जुलाई (ए)। यूपी के
परिषदीय विद्यालयों में अब अंत: जनपदीय शिक्षकों के स्थानांतरण का इंतजार खत्म होगा। सरकार ने आवश्यकता से अधिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों का अंत: जनपदीय स्थानांतरण करने की मंजूरी दे दी है। अंत: जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके लिए जिला स्तर पर समिति का गठन होगा और इसी समिति को स्थानांतरण का अधिकार होगा। समिति में डीएम अध्यक्ष और बीएसए सचिव होंगे। इस संबंध में प्रमुख सचिव दीपक कुमार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों मे नगर क्षेत्र के शिक्षकों का नगर व ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों का ग्रामीण क्षेत्रों में ही समायोजन/स्थानांतरण किया जायेगा।
सूत्रों ने बताया कि अंत: जनपदीय स्थानांतरण के लिए बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के मानकों के आधार पर अधिक संख्या वाले विद्यालय एवं अध्यापक की आवश्यकता वाले विद्यालय मानव संपदा पोर्टल पर 30 अप्रैल 2022 को उपलब्ध छात्र संख्या के अनुसार चिह्नित किया जाएगा। किसी भी आवश्यकता वाले विद्यालय से शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों का स्थानांतरण नहीं होगा।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version