मिशिगन (अमेरिका), दो अक्टूबर (द कन्वरसेशन) ईरान ने एक अक्टूबर 2024 को इजराइल पर कम से कम 180 बैलेस्टिक मिसाइल दागीं, जिससे पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस के शब्दों में अगर इसे कहें तो यह ‘‘लगातार बढ़ता जा रहा है।’’ईरान के हमले को इजराइल ने अपने ‘आयरन डोम’ मिसाइल रक्षा प्रणाली और वहां पास में मौजूद अमेरिकी नौसैनिक विध्वंसक जहाजों की मदद से काफी हद तक रोक दिया। यह हमला 27 सितंबर को तेहरान समर्थित लेबनानी चरमपंथी समूह हिज्बुल्ला के लंबे समय से नेता रहे हसन नसरल्ला की इजराइली हमले में मौत के बाद हुआ है।
