नयी दिल्ली: 14 दिसंबर (ए) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने लोकसभा में दिए अपने भाषण से ‘अदाणी’ शब्द हटाए जाने को लेकर शनिवार को सवाल किया कि क्या अदाणी असंसदीय शब्द हो गया है।
उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने जो भाषण दिया उसमें से ‘अदाणी’ शब्द कार्यवाही से हटा दिया गया। क्या अदाणी असंसदीय शब्द है।’’
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘ये (भाजपा) किसी का भी नाम ले सकते हैं, हम अदाणी का नाम नहीं ले सकते।’’
कांग्रेस महासचिव ने लोकसभा में ‘भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा’ पर चर्चा में भाग लेते हुए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा सरकार पर तीखा प्रहार किया था और कटाक्ष करते हुए कहा था कि शायद प्रधानमंत्री यह समझ नहीं पाए हैं कि संविधान ‘संघ का विधान’ नहीं है।
प्रियंका गांधी ने कहा था कि एक उद्योगपति के लिए पूरे देश को नकारा जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया था कि सारे बंदरगाह, हवाई अड्डे, सड़कों का काम, रेलवे का काम और सारी संपत्तियां सिर्फ एक व्यक्ति को सौंपी जा रही हैं।