Site icon Asian News Service

फेक न्यूज है यूपी के सभी जिलों में 30 दिनों तक चलेगा मास्क चेकिंग अभियान ? यूपी पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी

Spread the love


लखनऊ, 26 फरवरी (ए)। यूपी में पुलिस तीस दिनों तक लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाने जा रही है ? मास्क नहीं लगाने पर चालान के साथ जेल भी होगी? यह मैसेज  सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस द्वारा मास्क चेकिंग अभियान के बारे में तेजी से वायरल होता रहा। दरअसल इस मैसेेज में पुलिस का लोगो भी लगा होने के कारण लोग इसे सच मानने लगे। यह मैसेज व्हाट्सएप ग्रुप से होता हुआ कई जगहों पर वायरल हो गया। यूपी पुलिस ने ट्वीट कर इस मैसेज को फर्जी बताया है। यूपी पुलिस का कहना है कि वो इस तरह का कोई अभियान नहीं चलाने जा रही है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के नाम से वायरल हो रहे फर्जी पोस्टर में लिखा था कि ‘कल (26 फरवरी) प्रातः 9 बजे से उत्तर प्रदेश के सभी थाना क्षेत्रों में मास्क चेकिंग का 30 दिनों तक अभियान चलाया जाएगा। सभी शहर और ग्रामवासी मास्क का प्रयोग करें और चालान की कार्रवाई से बचें और साथ ही 10 घंटे की अस्थायी कारावास ( जेल) सजा से भी बचें। इतना ही नहीं, वायरल पोस्टर में निवेदक के रूप में उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा हुआ था। जिस वजह से लोग इस बात पर यकीन करते हुए इस पोस्टर को सभी सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर करते रहे।

Exit mobile version