Site icon Asian News Service

यह गुगली नहीं, डकैती है : राकांपा नेताओं के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने पर शरद पवार

Spread the love

पुणे, दो जुलाई (ए) महाराष्ट्र में अजित पवार समेत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नौ नेताओं के रविवार को एकनाथ शिंदे नीत सरकार में शामिल होने पर पार्टी प्रमुख शरद पवार ने सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह घटनाक्रम कोई ‘‘गुगली’’ नहीं ‘‘डकैती’’ है।.

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे अजित पवार ने रविवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि कुछ वरिष्ठ नेताओं सहित उनकी पार्टी के आठ विधायकों को शिवसेना-भाजपा सरकार में मंत्री के रूप में शामिल किया गया।.घटनाक्रम पर संवाददाता सम्मेलन में शरद पवार ने कहा कि अजित पवार और राकांपा के अन्य विधायकों का शिंदे नीत सरकार में शामिल होना डकैती है।

पवार ने कहा, ‘‘…यह गुगली नहीं, डकैती है। यह आसान चीज नहीं है। प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) ने पार्टी पर जो आरोप लगाए थे…अब (उन्होंने) उनमें से कुछ को आरोपों से दोषमुक्त करने का महत्वपूर्ण काम किया है।’’

वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या राकांपा के नौ नेताओं का आश्चर्यजनक कदम भाजपा का ‘गेम-प्लान’ है या गुगली जिसके बारे में उन्होंने हाल में बात की थी।

पवार ने बृहस्पतिवार कहा था कि 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा को बेनकाब करने और यह दिखाने के लिए ‘‘कुछ चीजें की गईं’’ कि वह सत्ता हासिल करने के लिए कितनी दूर तक जा सकती है।

पवार ने कहा था कि उनके ससुर (टेस्ट खिलाड़ी सादु शिंदे) गुगली गेंदबाज थे और वह खुद (पवार) आईसीसी के चेयरमैन थे। राकांपा प्रमुख ने कहा था, ‘‘तो, क्रिकेट खेले बिना, मुझे पता है कि कहां और कब गुगली फेंकनी है।’’

इस बीच, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राजनीतिक घटनाक्रम से पता चलता है कि कोई ‘‘क्लीन बोल्ड’’ हुआ है। उन्होंने यह भी कहा, ‘‘यह हिट विकेट है।’’

शरद पवार के बयान पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘‘मेरे बजाय, पवार के भतीजे (अजित पवार) उनकी गुगली पर क्लीन बोल्ड हो गए।’’

राजनीतिक घटनाक्रम पर शिंदे ने कहा कि राज्य अब बुलेट ट्रेन की गति से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘महा विकास आघाड़ी की नौका दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। कुछ लोगों ने कहा कि किसी ने गुगली फेंकी थी और कोई क्लीन बोल्ड हो गया। आज पूरे देश और महाराष्ट्र ने देखा कि कौन क्लीन बोल्ड हुआ है। यह हिट विकेट था।’’

क्रिकेट की शब्दावली के जरिए फडणवीस और पवार के बीच वाकयुद्ध तब शुरू हुआ जब भाजपा नेता ने खुलासा किया कि 2019 विधानसभा चुनावों के बाद महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए भाजपा को समर्थन देने पर सहमत होने के बाद पवार पीछे हट गए थे।

फडणवीस ने कहा, ‘‘शरद पवार सरकार बनाने के लिए हमारे साथ बातचीत कर रहे थे, लेकिन वह अचानक पीछे हट गए और उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन कर लिया, जिससे अजित पवार के पास हमारे साथ आने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।’’

अजित ने नवंबर 2019 में सबसे कम अवधि के लिए उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, क्योंकि भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार केवल 80 घंटे तक चली थी।

इस पृष्ठभूमि में, शरद पवार ने कहा था कि उन्होंने सत्ता के लिए भाजपा की बेचैनी को उजागर करने के लिए एक गुगली फेंकी। उन्होंने कहा था, ‘‘वे मेरी गुगली को कभी नहीं समझ पाए। उन्होंने अपना विकेट खो दिया।’’

Exit mobile version