जम्मू-कश्मीर विस चुनाव : दूसरे चरण में दोपहर तीन बजे तक 46 प्रतिशत से अधिक मतदान

राष्ट्रीय
Spread the love

श्रीनगर: 25 सितंबर (ए) जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार दोपहर तीन बजे तक 46.12 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, जम्मू की गुलाबगढ़ (आरक्षित) सीट पर सबसे अधिक 65.57 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि पुंछ हवेली में 62.91 प्रतिशत मतदान हुआ।

कश्मीर घाटी में 15 विधानसभा क्षेत्रों में से खानसाहिब सीट पर 58.2 प्रतिशत मतदान हुआ,

इसके बाद कंगन (आरक्षित) में 56.55 प्रतिशत और चरार-ए-शरीफ में 55.04 प्रतिशत मतदान हुआ।

हब्बाकदल निर्वाचन क्षेत्र में दोपहर तीन बजे तक सबसे कम 13.28 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को हुआ था जबकि तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।