Site icon Asian News Service

जम्मू-कश्मीर विस चुनाव : 59 प्रतिशत मतदान

Spread the love

श्रीनगर, 18 सितंबर (ए)। जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के पोले ने कहा है कि इस केंद्रशासित प्रदेश में बुधवार को पहले चरण का विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ और इसमें करीब 59 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले सात चुनावों में सर्वाधिक मतदान है।

उन्होंने कहा कि वैसे यह आंकड़ा अंतरिम है तथा सुदूर क्षेत्रों से अंतिम रिपोर्ट मिलने एवं डाकमतपत्र के बाद उसमें आंशिक वृद्धि हो सकती है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में बुधवार शाम पांच बजे तक 58 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।केंद्र-शासित प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।

अधिकारियों के अनुसार, शाम पांच बजे तक कुल 58.19 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि केंद्र-शासित प्रदेश के 24 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदान इंदरवाल में 80.06 प्रतिशत दर्ज किया गया। वहीं, पद्देर-नागसेनी में 76.80 प्रतिशत, किश्तवाड़ में 75.04 और डोडा पश्चिम में 74.14 प्रतिशत प्रतिशत वोट पड़े।

अधिकारियों के मुताबिक, कश्मीर घाटी में पहलगाम में सबसे अधिक 67.86 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, डीएच पोरा में 65.21 प्रतिशत, कुलगाम में 59.58 प्रतिशत, कोकरनाग (सुरक्षित) में 58 प्रतिशत और डूरू में 57.90 प्रतिशत वोट पड़े।

निर्वाचन आयोग ने बताया कि सबसे कम 40.58 प्रतिशत मतदान त्राल में दर्ज किया गया।

उसने बताया कि पुलवामा जिले के चार निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत 50 प्रतिशत को पार नहीं कर पाया।

पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद-370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद यह जम्मू-कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव है।

Exit mobile version