पटना,25 अप्रैल (ए)। बिहार की राजधानी पटना में बुधवार की देर रात बदमाशों ने जनता दल यूनाईटेड के नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। राजधानी पटना के परसा बाजार इलाके में हुई इस हत्या के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। इस घटना के बाद बाद लोगों ने पटना-पुनपुन रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया । बताया जाता है कि जदयू नेता सौरभ कुमार बुधवार की देर रात बढइयां कोल गांव में अपने एक मित्र अजीत कुमार के भाई की रिसेप्शन पार्टी में गए थे। बताया जा रहा है कि रात लगभग 12 बजे रिसेप्शन पार्टी से अपने एक मित्र मुनमुन कुमार के साथ वापस अपने घर शिव नगर लौट रहे थे। सौरभ कुमार अपनी गाड़ी पर बैठ रहे थे, तभी मोटरसाइकिल से आए तो अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। सौरभ कुमार के सिर और उनके दोस्त मुनमुन कुमार के पेट-हाथ में गोलियां लगीं। गोली लगते ही वे लोग वहीं गिर गए। इस बीच अपराधी वहां से फरार हो गए। गोलीबारी की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने सौरभ कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल मुनमुन कुमार को पटना के कंकड़बाग स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।सिटी एसपी पूर्वी भरत सोनी ने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर सौरभ कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि उसका मित्र मुनमुन कुमार घायल है। प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
