Site icon Asian News Service

आभूषण दुकान के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

Spread the love

ठाणे: 22 दिसंबर (ए) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के शाहपुर में दो अज्ञात व्यक्तियों ने आभूषण की दुकान के 25 वर्षीय कर्मचारी और उसके नियोक्ता पर गोली चला दी जिससे कर्मचारी की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात 10:30 बजे हुई जब दिनेशकुमार मानाराम चौधरी, उनके नियोक्ता और एक अन्य व्यक्ति काम खत्म करने के बाद गोठेघर इलाके में महालक्ष्मी ज्वेलर्स के बाहर इंतजार कर रहे थे।शाहपुर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने कई गोलियां चलाईं जो चौधरी को लगीं और रविवार तड़के ठाणे के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई। बदमाशों ने चौधरी के पास मौजूद एक थैला लूट लिया.वरिष्ठ निरीक्षक जितेन्द्र ठाकुर ने बताया कि चौधरी (25) महालक्ष्मी ज्वैलर्स में कर्मचारी था। घटना का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है।

अधिकारी ने बताया, “पुलिस उपाधीक्षक मिलिंद शिंदे की देखरेख में जांच शुरू की गई है। हमलावरों को पकड़ने के लिए जिले में कई जगहों पर नाकेबंदी की गई है। हमलावरों के भागने के रास्ते का पता लगाने के लिए इलाके के साथ-साथ मुंबई-नासिक राजमार्ग के हिस्सों से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।”

पुलिस के अनुसार, चौधरी की मदद करने पहुंची एक महिला सब्जी विक्रेता को हमलावरों ने धमकाया।

गोलीबारी की घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में व्यापक असंतोष फैल गया है तथा शाहपुर व्यापार संघ ने पुलिस से अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।

दिन में इलाके की दुकानें बंद रहीं और व्यापारियों ने शाहपुर पुलिस थाने तक मौन मार्च निकाला।

विरोध मार्च में हिस्सा लेते हुए पूर्व विधायक पांडुरंग बरोरा ने कहा, “अगर दोषियों को 48 घंटे में नहीं पकड़ा गया तो विरोध प्रदर्शन तेज होगा। इस तरह की अराजकता जारी नहीं रहने दी जा सकती।”

Exit mobile version