चंडीगढ़: 22 मार्च (ए) हरियाणा के पानीपत में शुक्रवार देर शाम एक अज्ञात बंदूकधारी ने जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता रविंदर मिन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह वारदात पानीपत के विकास नगर इलाके में हुई और इसमें दो अन्य लोग घायल हुए हैं।पुलिस ने बताया कि यह वारदात पानीपत के विकास नगर इलाके में हुई और इसमें दो अन्य लोग घायल हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
पानीपत के सेक्टर-29 थाना प्रभारी सुभाष ने बताया, “जजपा नेता रविंदर मिन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हम घटना के सिलसिले में जांच कर रहे हैं।