कर्नाटक विस चुनाव:कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू

राष्ट्रीय
Spread the love

बेंगलुरू,13 मई (ए)। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना शनिवार को सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां शुरू हो गई। राज्य के 36 मतगणना केंद्रों पर सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती की शुरुआत हुई है। वोटों की गिनती होने के बाद शुरुआती रुझान अभी आने शुरू हो गए है। 

10 मई को कर्नाटक की 224 सीटों पर मतदान हुआ था. सत्तारूढ़ बीजेपी ने जहां एक बार फिर सत्ता में वापस आने के लिए पुरजोर कोशिश की है, तो वहीं कांग्रेस की पूरी कोशिश बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की है. दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर में जश्न का माहौल है.
वही जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा, दो तीन घंटे का इंतजार कर लीजिए. सब साफ हो जाएगा. हालांकि, उन्होंने उन खबरों का खंडन कर दिया था, जिसमें कहा जा रहा था कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने जेडीएस से संपर्क किया है. सीएम बसवराज बोम्मई के घर के बाहर डॉग स्क्वायड के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।