Site icon Asian News Service

अपहरण कर होटल में दो बहनों का किया बलात्कार,आरोपी गिरफ्तार

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


हरिद्वार,18 जनवरी (ए)। नाबालिग बहनों के अपहरण व दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों ने पहले दोनों बहनों का अपहरण किया फिर मसूरी ले जाकर होटल में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने दोनों बहनों को कलियर से बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि तीनों आरोपित रुड़की सिविल अस्पताल के अस्थायी कर्मचारी रह चुके हैं. पुलिस ने तीनों आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया है. मंगलवार की शाम कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर कलियर से दोनों बहनों को बदहवास हालत में बरामद किया. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की गई तो नाबालिग बहनों ने कोतवाली गंगनहर क्षेत्र के गुलाब नगर रामपुर गांव निवासी वसीम, कोटा मुरादनगर थाना कलियर निवासी शाहरुख और शिवपुरम आजाद नगर कोतवाली गंगनहर रुड़की निवासी सचिन के नाम बताए।
उन्होंने बताया कि तीनों युवक बहला-फुसलाकर उन्हें अपने साथ कार से मसूरी ले गए थे. जहां एक होटल में ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म किया गया. उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम तीनों युवकों ने उन्हें कलियर में छोड़ दिया और कार लेकर फरार हो गए. पूछताछ के बाद कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की देर शाम तीनों युवकों को रामपुर से गिरफ्तार कर लिया. सिविल लाइन कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप तोमर ने बताया कि आरोपित वसीम, शाहरुख और सचिन रुड़की सिविल अस्पताल के अस्थायी कर्मचारी रह चुके हैं. गौरतलब है कि को रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र निवासी एक ग्रामीण ने सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उसकी दो नाबालिग बेटी से गायब हैं. काफी तलाश करने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला सका है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version