रायपुर,31 जनवरी (ए)। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में नाबालिग लड़कियों का अपरहण कर उनके साथ शारीरिक संबंध बना कर उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। इस मामले में भाटापारा पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे से दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो लड़कियों को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर अपने साथ दूर ले जाते थे फिर उनके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर शारीरिक शोषण करते रहते थे। दरअसल भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र में लगातार नाबालिग लड़कियों का अपहरण और उत्पीड़न की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर मामले की जांच शुरु की
। इसी दौरान पता चला कि नाबालिग पीड़िता और आरोपी महाराष्ट्र के पुणे में है। जहां पुलिस ने दबिश देकर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से आरोपी उमेंद ध्रुव को पकड़ा। उसके पास से लड़की को भी बरामद किया है।
अपहरण कर नाबालिग लड़कियों से बनाते थे शारीरिक संबंध,हुए गिरफ़्तार
