पटना-मथुरा, 08 जनवरी एएनएस। कोरोना वैक्सीन को लेकर उठे घमासान के बीच विपक्ष की ओर से लगातार सवाल उठाए जा रहे है। इसी क्रम में ताजा सवाल बल्कि यूं कहें कि एक शर्त राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजप्रताप यादव ने रखी है। तेजप्रताप यादव ने कहा है कि वह कोरोना वैक्सीन तभी लगवाएंगे जब पीएम मोदी इसे लगवा लेंगे। गौरलतब है कि नया साल शुरू होने पर तेजप्रताप वृंदावन गए हैं । वह अक्सर वहां जाते रहते हैं। वहीं उन्होंने यह बयान दिया। तेजप्रताप ने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन आना एक अच्छी बात है। वैक्सीन लगेगी और लोगों को कोविड-19 नहीं होगा, इससे अच्छी बात क्या हो सकती है। लेकिन जहां तक हमारे वैक्सीन लगवाने का सवाल है तो हम इसे तभी लगवाएंगे जब पीएम मोदी लगवा लेंगे। तेज प्रताप ने कृषि सुधारों को लेकर किसानों के आंदोलन को भी समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की मांग मान लेनी चाहिए।
