Site icon Asian News Service

फ़िरोज़ाबाद में वकील की गोली मारकर हत्या,गुस्साए साथियों ने निकाला मार्च

Spread the love

यूपी में फिरोजाबाद के दक्षिण थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.घटना उस वक्त हुयी जब वकील मॉर्निंग वॉक पर निकले थे इसी दौरान घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.एसएसपी ने बताया है कि घटना के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है.प्रथम दृष्टया झगड़े की बात सामने आ रही है
मृतक वकील का नाम शिवशंकर दुवे पुत्र स्वर्गीय बलराम दुवे निवासी गांव लालऊ थाना दक्षिण है.शिवशंकर आज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे इसी दौरान गांव के ही बाहर घात लगाकर बैठे अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी.गोली लगने से शिवशंकर मौके पर गिर गए.जानकारी मिलने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी.घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों, मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की.इस संबंध में एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि यह सुबह नौ बजे की घटना है.315 बोर से गोली मारी गयी है.घटना के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है.जो जानकारी मिली है उसकी जांच की जा रही है.उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया झगड़े की रंजिश की बात सामने आ रही है.सभी एंगिल्स पर काम किया जा रहा है.सीसीटीवी आदि भी देखे जा रहे है.आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. उनके खिलाफ रासुका, गैंगस्टर जैसी कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी

Exit mobile version