Site icon Asian News Service

पुलिस मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामियां शराब तस्कर

Spread the love

गाजीपुर। एसटीएफ यूनिट नोएडा, कोतवाली गहमर जनपद गाज़ीपुर, जीआरपी दिलदारनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक लाख रुपये के इनामियां बदमाश की पुलिस मुठभेड़ में मृत्यु हो गई। उसके कब्जे से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल .32,दो खोखा कारतूस .32 बोर व एक बैग अवैध देशी शराब बरामद किया।
उल्लेखनीय है कि 19/20 अगस्त की रात्रि में आरपीएफ़ के दो सिपाहियों जावेद ख़ान और प्रमोद जो ट्रेन नंबर 15631 बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी को रोकने का प्रयास कर रहे थे। जिस दौरान शराब तस्करों ने दोनों आरक्षियों को बीभत्स तरीक़े से मारपीट करके चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था। जिसके परिणामस्वरूप दोनों आरक्षियों की मृत्यु हो गई थी। इस हत्या के सनसनीख़ेज़ अपराध में वांछित चल रहे अभियुक्तगण की टोह में संयुक्त पुलिस टीम लगी थी। इस अभियोग में मोहम्मद ज़ाहिद वांछित चल रहा था और उसपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
दिनाँक 23 सितम्बर को यूपीएसटीएफ़ की नोएडा यूनिट, जीआरपी दिलदारनगर और ग़ाज़ीपुर पुलिस की संयुक्त टीम की ग्राम गोपालपुर थाना दिलदार नगर ग़ाज़ीपुर क्षेत्र में मुठभेड़ हो गयी। जिसमे एक बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ में पुलिस टीम द्वारा भी फायर किया गया। जिसमें एक़ बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं एक़ अन्य बदमाश अँधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। पूरे घटनाक्रम में दो पुलिस मुख्य आरक्षी भी गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाश और दोनों पुलिस जवानों को तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदौरा भेजा गया। घायल बदमाश को फिर जिला अस्पताल गाज़ीपुर पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृत बदमाश मोहम्मद ज़ाहिद उर्फ सोनू पुत्र मुश्तफ़ा निवासी मंसूर गली पेढ़िमा बाज़ार , फुलवारीशरीफ़ पटना बिहार का निवासी था। उस ऊपर अपहरण , मारपीट और शराब तस्करी के कई केस दर्ज हैं। उसपर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित था।
मुठभेड़ टीम/गिरफ्तारी करने वाली टीम में
प्रभारी निरीक्षक गहमर अशोक मिश्र मय टीम, एसटीएफ नोएडा यूनिट तथा जीआरपी दिलदारनगर पुलिस टीम शामिल रहीं।
बताते चलें कि उपरोक्त मुकदमें में अबतक गिरफ़्तार/घायल हुए अभियुक्तों में
1 प्रेमचंद वर्मा पुत्र वीरेंद्र ग्राम भगवतीपुर थाना बिहटा पटना ( मुठभेड़ में घायल दिनांक 28.08.2024)

  1. विनय पुत्र राजू प्रसाद ग्राम जानीपुर थाना जानीपुर पटना बिहार ( गिरफ़्तारी दिनांक 27.08.2024)
  2. पंकज पुत्र सालिग़राम ग्राम न्यूरा कॉलोनी पटना बिहार ( गिरफ़्तारीदिनांक 27.08.2024)
  3. बिलेन्द्र पासी पुत्र महेंद्र ग्राम उसरी बाजार थाना शाहपुर पटना बिहार (गिरफ़्तारी दिनांक 27.08.2024)
  4. रवि कुमार पुत्र धर्मेंद्र प्रसाद ग्राम खगोल थाना खगोल पटना ( गिरफ़्तार दिनांक 30.08.2024)
  5. रवि पुत्र बिंदेश्वरी ग्राम ढंडीहा थाना कोइलवर जिला भोजपुर आरा बिहार ( मुठभेड़ में घायल दिनांक 21.09.2024 )
    7.मोहम्मद ज़ाहिद उर्फ सोनू पुत्र मुश्तफ़ा निवासी मंसूर गली पेढ़िमा बाज़ार , फुलवारी शरीफ़ पटना बिहार( मुठभेड़ में घायल/मृत्यु दिनांक 23.09.2024)
Exit mobile version