नयी दिल्ली: 15 जनवरी (ए) राष्ट्रीय राजधानी में 19 वर्षीय एक युवती से यौन उत्पीड़न करने के आरोप में लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) के एक तकनीशियन को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने एक बयान में बताया कि पीड़िता और आरोपी पिछले चार-पांच महीनों से एक-दूसरे को जानते थे।बयान के अनुसार आरोपी ने पीड़िता को बताया था कि वह अविवाहित है लेकिन हाल में युवती को पता चला कि वह शादीशुदा है।
पुलिस ने बताया कि वह अधिक साक्ष्य जुटाने के लिए मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि आईपी एस्टेट पुलिस थाने में युवती की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।