लखनऊ, 03 मई (ए)। यूपी में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन दो दिन के लिए और बढ़ा दिया है। चार और पांच मई को भी यूपी के सभी बाजार बंद रहेंगे लेकिन जरूरी चीजों की दुकानें खुली रहेंगी। बता दें कि अभी तक शनिवार से सोमवार तक बंदी का आदेश था। अब मंगलवार और बुधवार को भी लॉकडाउन रहेगा। गुरुवार सुबह सात बजे लॉकडाउन हटेगा।
