भोपाल: सात अगस्त (ए)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार सुबह दो अज्ञात लोगों ने विधायकों और सांसदों के अपार्टमेंट परिसर में स्थित एक पूर्व विधायक के आवास से करीब 12 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह घटना सरकार के मध्य प्रदेश राज्य सहकारी आवास संघ द्वारा विकसित रचना टॉवर में हुई।पुलिस ने उस फ्लैट के मालिक का नाम नहीं बताया जहां बदमाशों ने लूटपाट की लेकिन सूत्रों ने बताया कि एक पूर्व विधायक के आवास पर लूटपाट हुई जो शराब का ठेकेदार भी है।पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) श्रद्धा तिवारी ने संवाददाताओं को बताया कि शिकायत के अनुसार, दो लोगों ने सुबह करीब नौ बजे घंटी बजाई और फ्लैट में जबरन घुस गए।
तिवारी ने बताया कि बदमाशों ने आवास के मालिक के एक कर्मचारी को बांध दिया और करीब 12 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
डीसीपी ने बताया कि परिसर की सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है।
‘रचना टावर हाउसिंग सोसाइटी’ के अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि यह परिसर मौजूदा एवं पूर्व सांसदों और विधायकों के लिए बनाया गया था, लेकिन कुछ बिना बिके फ्लैट अन्य लोगों को भी बेचे गए थे। उन्होंने कहा कि परिसर में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का अभाव है।