फिरोजाबाद जनपद के थाना दक्षिण इलाके में ग्लास फैक्ट्री के एक गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों रुपयों का नुकसान हो गया. मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने चार से पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग कैसे लगी और इसमें कितना नुकसान हुआ है,इसकी जांच की जा रही है. माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है.गोदाम से उठीं आग की लपटें देख कर काफी देर तक इलाके में दहशत का माहौल रहा
घटना दक्षिण थाना क्षेत्र में नगला भाऊ इंडस्ट्रियल एरिया की है.यहां एन एम ग्लास कारखाने के गोदाम में भीषण आग लग गयी.देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.आशंका जतायी जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है.गोदाम में कई लाख रुपये का कांच के समान रखा था.आग की जानकारी कारखाना स्वामी द्वारा पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गयी.पूरे जनपद से दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग की घटना में कितना नुकसान हुआ है,इसकी जानकारी नही हो सकी है.पुलिस और कारखाना स्वामी का कहना है कि बाद में पता चल सकेगा कि आग से कितना नुकसान हुआ है.आग की ऊंची ऊंची लपटों से काफी देर तक इलाके में हड़कंप मचा रहा। रि-गोविन्द शर्मा