Site icon Asian News Service

पुलिस मुठभेड़ से भागे, लखनऊ बैंक राबरी के दूसरे इनामियां लुटेरे को पुलिस ने दबोचा

Spread the love

गाजीपुर,25 दिसंबर (ए)। लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक चिनहट में 42 बैंक लॉकर तोड़कर बैंक रॉबरी से संबधित घटना में संलिप्त फरार व वांछित दूसरे इनामियां अभियुक्त को जमानिया पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा। पुलिस ने उसके कब्जे से एक नाजायज तमंचा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस व लखनऊ के बैंक से चोरी के 6830 रूपये भी बरामद कर लिया।
बताते चलें कि पुलिस उपायुक्त पूर्वी लखनऊ द्वारा पच्चीस हजार रुपये पुरस्कार घोषित इनामियां अभियुक्त विपिन कुमार वर्मा पुत्र रुपचन्द वर्मा निवासी ग्राम पिपरपुरवा थाना सदरपुर जनपद सीतापुर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने जमानियां क्षेत्र के मदनपुरा मोड़ रेस्टोरेंट जमानियां से गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले 24 दिसम्बर को उस बैंक राबरी से संबंधित अभियुक्त सन्नी दयाल व उसके एक साथी की थाना गहमर क्षेत्रांतर्गत पुलिस से मुठभेड़ हुई थी। उस मुठभेड़ में अभियुक्त सन्नी दयाल घायल और फिर मृत हो गया था व उसका दूसरा साथी विपिन कुमार वर्मा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। वांछित इनामियां लुटेरे को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजय कुमार चौकी प्रभारी देवरिया मय हमराह थाना जमानिया जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Exit mobile version