मगध एक्सप्रेस ट्रेन की ‘कपलिंग’ टूटी,दो हिस्सों में बंटी ट्रेन

राष्ट्रीय
Spread the love

पटना: आठ सितंबर (ए)। बिहार के बक्सर जिले में तुरीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के बीच नयी दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस (20802) की कपलिंग टूट गई, जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई।

पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्रा ने ‘ बताया, “यह घटना पूर्वाह्न करीब 11.08 बजे तुरीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुई।”लोको पायलट को मामले की जानकारी हुई तो उसने रेलवे के उच्चाधिकारियों को सूचित किया. इसके बाद कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और खामियों को दुरुस्त कर ट्रेन को आगे रवाना करने की कोशिश हो रही है.

इस हादसे में किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा बक्सर-डीडीयू पटना रेल खंड पर हुआ है. उस समय डाउन मगध एक्सप्रेस रघुनाथपुर स्टेशन से आगे टुड़ीगंज की ओर बढ़ रही थी और यह हादसा हो गया. अधिकारियों के मुताबिक इस ट्रेन का अगला स्टॉपेज पटना था. इस हादसे के बाद पीछे छूट गई बोगी में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि यह बोगियां कुछ दूर तक ट्रैक पर दौड़ने के बाद कुछ दूर आगे जाकर रूक गई.