प्रयागराज,29 जनवरी (ए)। यूपी के प्रयागराज महाकुंभ में माैनी अमावस्या पर स्नान के लिए उमड़ी भीड़ के कारण संगम नोज पर मंगलवार की देर रात करीब डेढ़ बजे बैरिकेडिंग टूट जाने से हुए हादसे में 30 श्रद्धालुओं की माैत हो गई, जबकि 60 लोग जख्मी हो गए। फिलहाल 36 घायलों का एसआरएन अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि अन्य को उपचार के बाद परिजन साथ ले गए। मृतकों में 25 की पहचान हो चुकी है, जबकि पांच के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। महाकुंभ के मीडिया सेंटर में बुधवार शाम मेलाधिकारी विजय किरन आनंद के साथ पहुंचे डीआइजी महाकुंभ नगर वैभव कृष्ण ने सबसे पहले भगदड़ की वजह बताई और कहा कि मंगलवार आधी रात के करीब संगम तट पर भारी भीड़ का दबाव बन गया था जिसके चलते बैरिकेडिंग टूट गई और भीड़ आगे बढ़ते हुए स्नान करने की प्रतीक्षा कर रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ गई। मृतकों में प्रयागराज के अलावा कर्नाटक, गुजरात, बिहार, असम झारखंड, कोलकाता के श्रद्धालु शामिल हैं।डीआईजी मेला वैभव कृष्ण ने बताया कि इनमें से 25 की पहचान कर ली गई है। पांच अन्य के बारे में पता लगाया जा रहा है। उधर, 60 घायलों को पहले मेला क्षेत्र स्थित चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद इन सभी को एसआरएन में ले जाया गया, जहां 36 का इलाज जारी है। शेष को उनके परिजन लेकर चले गए।
महाकुंभ भगदड़ हादसा: 30 श्रद्धालुओं की मौत, भारी भीड़ की वजह से टूट गई थी बेरिकेडिंग
