मुंबई: 23 नवंबर (ए) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)नीत महायुति गठबंधन ने शनिवार को प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सत्ता बरकरार रखी है। राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में गठबंधन 231 सीट पर जीत दर्ज करता नजर आ रहा है। जबकि महा विकास आघाडी (एमवीए)का सत्ता हासिल करने का सपना चकनाचूर हो गया है और विपक्षी गठबंधन महज 50 सीट पर सिमटता दिख रहा है।निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई और नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक अबतक 212 सीट पर परिणाम घोषित हो चुके हैं, जबकि शेष 76 पर मतगणना जारी है।
