मैनपुरी, 14 नवम्बर (ए)। समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिये अपना नामांकन पत्र सोमवार दोपहर बाद दाखिल कर दिया ।.मैनपुरी में जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन के समय डिंपल (44) के साथ उनके पति और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, पार्टी महासचिव राम गोपाल यादव और मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव मौजूद थे। नामांकन से पहले डिंपल ने पार्टी महासचिव राम गोपाल यादव का पैर छू कर आर्शीवाद भी लिया ।.
