बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 आईएएस और 32 एचसीएस का तबादला

राष्ट्रीय
Spread the love


चंडीगढ़, 02 जुलाई (ए)। हरियाणा सरकार ने गुरुवार देर रात 11 आईएएस, 32 एचसीएस और दो एचपीएस अफसरों को इधर से उधर किया है। आईएएस संजीव वर्मा और ताकतवर हुए हैं। उन्हें बीज प्रमाणीकरण एजेंसी के प्रबंध निदेशक का भी जिम्मा सौंपा गया है। अभी वह बीज विकास निगम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार भी देख रहे हैं। कई एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट को बदला गया है। 
एचपीएस वीरेंद्र सिंह को डीटीओ गुरुग्राम व धारणा यादव को डीटीओ झज्जर लगाया गया है। आईएएस अजय सिंह तोमर निगमायुक्त व जिला नगर आयुक्त यमुनानगर होंगे। धर्मवीर सिंह को निगमायुक्त व जिला नगर आयुक्त पंचकूला लगाया गया है। वह आईएएस विनय प्रताप को इस पद से कार्य मुक्त करेंगे।राम कुमार सिंह पानीपत के जिला नगर आयुक्त होंगे। अखिल पिलानी को एसडीएम बहादुरगढ़, प्रशिक्षणाधीन अंकिता चौधरी को एसडीएम नार्थ गुरुग्राम, प्रशिक्षणाधीन हितेश मीणा को एसडीएम अंबाला कैंट लगाया है। प्रशिक्षणाधीन नीरज एसडीएम नारायणगढ़, प्रशिक्षणाधीन वैशाली सिंह एसडीएम पलवल, प्रशिक्षणाधीन आनंद शर्मा एसडीएम सफीदों व प्रशिक्षणाधीन सलोनी शर्मा एसडीएम महेंद्रगढ़ होंगे।