महाकुंभ नगर: 10 फरवरी (ए) फिल्म जगत से अध्यात्म के क्षेत्र में आईं और हाल ही में किन्नर अखाड़ा में महामंडलेश्वर पद पर आसीन हुईं ममता कुलकर्णी ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरि उर्फ टीना मां ने ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा देने की पुष्टि की। अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा, “मैं बचपन से साध्वी रही हूं और आगे भी साध्वी ही रहूंगी.” ममता कुलकर्णी का यह फैसला अखाड़े के भीतर चल रहे विवादों के बीच आया है. उन्होंने अपने इस्तीफे की कोई खास वजह नहीं बताई, लेकिन यह साफ किया कि वह अपने आध्यात्मिक सफर को जारी रखेंगी. उनका कहना है कि साध्वी जीवन ही उनकी प्राथमिकता है. उनके इस फैसले से अखाड़े में हलचल मच गई है और कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.