Site icon Asian News Service

महिला दुकानदार से अश्लील हरकत करने के आरोप में मामला दर्ज

Spread the love

भदोही (उप्र): 16 दिसंबर (ए) भदोही जिले में एक महिला दुकानदार को अर्धनग्न कर उसके साथ अश्लील हरकत करने और मारपीट करने के आरोप में एक नामजद व्यक्ति समेत कई अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि 29 नवंबर की इस घटना के संबंध में शनिवार को मामला दर्ज किया गया।उन्होंने बताया कि घटना सुरयावा थाना क्षेत्र के नेता नगर की है जब डेयरी संचालक महिला दुकान पर अकेली बैठी थी तभी शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय वहां आया और घी मांगा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला ने घी नहीं होने की बात कही जिसके बाद वह चला गया। उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि थोड़ी देर बाद शैलेन्द्र कुछ अन्य लोगों के साथ आया और सभी ने दुकान में घुसकर उसके कपड़े फाड़ दिए।

महिला ने उसके साथ अश्लील हरकत करने और मारपीट करने का भी आरोप लगाया। प्राथमिकी के अनुसार, महिला के शोर मचाने पर आस-पास के दुकानदार वहां पहुंचे जिसके बाद आरोपी फरार हो गए।

कात्यायन ने बताया इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। घटना और प्राथमिकी दर्ज करने में इतने अंतराल की वजह का खुलासा नहीं किया गया।

Exit mobile version