नोएडा (उप्र): आठ अप्रैल (ए) नोएडा में एक महिला चिकित्सक की अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर साझा करने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में बिसरख थाने में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बिसरख थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि महिला ने रविवार रात को थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई।महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी दोस्ती दीपक झा नाम के युवक से हुई थी जिसने उसकी अश्लील तस्वीरें खींचकर एवं वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर साझा कर दिया और उसे ब्लैकमेल किया।थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और वह मामले की जांच कर रही है।