बांदा: दो नवंबर (ए) उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शनिवार को एक व्यक्ति ने तमंचे से गोली मारकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बांदा नगर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि चिल्ला थाना क्षेत्र के बिछवाही गांव में रहने वाले नंदलाल सिंह (52) ने अपने खेत के नलकूप (ट्यूबवेल) में तमंचे से गोली मारकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।परिजनों के अनुसार, नंदलाल शराब पीने का आदी था।
सिंह ने बताया कि नंदलाल के बेटे ने सबसे पहले शव को देखा और पुलिस को सूचित किया।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से आत्महत्या में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस का एक खाली खोखा बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी।