भिवानी,22 जनवरी (ए)। हरियाणा के भिवानी से सोमवार को एक दर्दनाक घटना उस समय सामने आई. जहां रामलीला के मंचन के दौरान हनुमान का रोल निभा रहे हरीश मेहता की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. कुछ देर तक लोग इस हादसे को समझ भी नहीं पाए. फिर तुरंत ही उठा कर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
