जींद, चार नवंबर (ए) हरियाणा में जींद की एक अदालत ने एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को दोषी ठहराते हुए 20 साल कैद और साढ़े 24 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। अदालत ने जुर्माना नहीं भरने की स्थिति में दो वर्ष की अतिरिक्त कैद का भी आदेश दिया है। अभियोजन पक्ष ने शनिवार को यह जानकारी दी।.
