महाकुम्भ में गंगा पंडाल में सुरों का जलवा बिखेरेंगे कई फिल्मी सितारे उत्तर प्रदेश प्रयागराज December 3, 2024December 3, 2024Asia News ServiceSpread the loveप्रयागराज(उप्र): तीन दिसंबर (ए) प्रयागराज में संगम की रेती पर बसने जा रही कुम्भ नगरी में श्रद्धालुओं को मेले के दौरान संगम स्नान का पुण्य तो मिलेगी ही, साथ ही वे फिल्मी सितारों के गीत-संगीत का आनंद भी उठा सकेंगे।