Site icon Asian News Service

भारत जोड़ो यात्रा’ करने वाला शहीद प्रधानमंत्री का बेटा कभी देश का अपमान नहीं कर सकता: प्रियंका

Spread the love

नयी दिल्ली, 26 मार्च (ए) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को कहा कि देश जोड़ने के लिए हज़ारों किलोमीटर चलने वाला और शहीद प्रधानमंत्री का बेटा कभी भी देश का अपमान नहीं कर सकता। वहीं कांग्रेस ने पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराये जाने के खिलाफ रविवार को देशव्यापी प्रदर्शन किया।.

वाद्रा यहां महात्मा गांधी की समाधी राजघाट पर एक सभा को संबोधित कर रही थीं। राहुल गांधी को 2019 के एक आपराधिक मानहानि के मामले में सूरत की अदालत ने दोषी करार दिया था, जिसके बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया।.

प्रियंका ने कहा कि समय आ गया है कि ‘अहंकारी सरकार’ के खिलाफ आवाज उठाई जाए क्योंकि राहुल गांधी को चुनाव लड़ने से रोकना देश और इसके लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।

कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि उद्योगपति गौतम अडाणी को लेकर प्रधानमंत्री से सवाल पूछने के लिए राहुल गांधी को अयोग्य ठहराया गया है और जनता इस कार्रवाई के लिए जिम्मेदार लोगों को करारा जवाब देगी।

राजघाट के बाहर ‘संकल्प सत्याग्रह’ में जमा हुए लोगों से वाद्रा ने कहा, “ मेरे परिवार ने खून से इस देश में लोकतंत्र को सींचा है। हम इस देश में लोकतंत्र के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। कांग्रेस के महान नेताओं ने इस देश में लोकतंत्र की नींव रखी है।”

उन्होंने कहा, “ समय आ गया है और हम अब चुप रहने वालों में से नहीं हैं।”

वाद्रा ने पूछा कि क्या शहीद प्रधानमंत्री का बेटा देश का अपमान कर सकता है और कहा, “ यह उस प्रधानमंत्री का अपमान है जिसने अपनी जान दे दी।”

Exit mobile version