जौनपुर,30 मई (ए)। तीन दिन पहले रहस्यमय ढंग से लापता हुई दो नाबालिग सगी बहनों को पुलिस ने बिहार से शनिवार को रात बरामद कर अपहरण के आरोपित मौलवी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बालिकाओं को मेडिकल मुआयना के लिए जिला महिला चिकित्सालय भेजकर आरोपित का चालान कर दिया।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के एक मदरसे में पढ़ने वाली दो नाबालिग सगी बहनें बुधवार को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गईं। छानबीन के दौरान उसी मदरसे में पढ़ाने वाला एक मौलवी लापता मिला।
गुरुवार को बालिकाओं के परिजनों ने थाने पर सूचना दी। पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। मौलवी का फोन सर्विलांस पर लगा दिया। लोकेशन पूर्णिया (बिहार) मिला। सीओ सदर रणविजय सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बालिकाओं की बरामदगी और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर परिजनों के साथ बिहार रवाना कर दिया।
शनिवार की देररात पुलिस ने आरोपित मौलवी जमशेर को हतवाबुना थाना रौता जिला पूर्णिया स्थित घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। उसके घर से ही दोनों बहनें बरामद हो गईं। आरोपित मौलवी दो साल से उक्त मदरसे में पढ़ा रहा था।
