मुंबई, नौ जून (ए) शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें और उनके भाई को जान से मारने की धमकी मिली है । उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से इसे गंभीरता से लेने की मांग की। .
उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार को सोशल मीडिया पर मिली धमकी एक गंभीर मुद्दा है । उन्होंने कहा कि ये विपक्ष में डर पैदा करने वाले कदम हैं।.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे नहीं बल्कि, इस सरकार को इसे (उन्हें और उनके भाई को मिली धमकी को) गंभीरता से लेना चाहिए । यह मामला पुलिस के पास है और उसे उस पर गौर करना होगा।’’
संजय राउत ने दावा किया, ‘‘ सुनील राउत को धमकी मिली। मैंने (अपनी धमकी के बारे में) कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी। हमें उसकी (धमकी की) चिंता नहीं है।’’
संजय राउत को अतीत में भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।
शुक्रवार को राकांपा ने दावा किया था कि पवार को फेसबुक पर धमकी मिली थी कि उनका हश्र अंधविश्वास विरोधी अभियानकर्ता नरेन्द्र दाभोलकर जैसा होगा। दाभोलकर की 20 अगस्त, 2013 को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
पवार को मिली धमकी का जिक्र करते हुए शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि धमकी विपक्ष के बीच डर पैदा करने या केंद्रीय एजेंसी द्वारा उसके नेताओं को ‘आतंकित करने’ का कदम है।
उन्होंने कहा, ‘‘ उनके पीछे एक अदृश्य शक्ति है जिसे 40 लोग (मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना विधायक) सर्वशक्तिमान कहा करते थे। यह राजनीतिक मकसद के लिए राज्य को तबाह कर रही है। ’’
उनका परोक्ष इशारा संभवत: भारतीय जनता पार्टी की ओर था