नयी दिल्ली: 14 अप्रैल (ए) पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 13,000 करोड़ रुपये के ऋण ‘‘धोखाधड़ी’’ मामले में संलिप्तता के आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारतीय जांच एजेंसियों के प्रत्यर्पण अनुरोध के बाद बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सूत्रों के अनुसार, उनके द्वारा बेल्जियम के अधिकारियों से अनुरोध किया गया था, जिसके बाद उन्होंने अनंतिम गिरफ्तारी की.
