Site icon Asian News Service

प्रेमिका के चार महीने के बेटे की हत्या के आरोप में नाबालिग पकड़ा गया

Spread the love

वलसाड (गुजरात): 25 जनवरी (ए) गुजरात के वलसाड जिले में 15 वर्षीय लड़के को उस महिला के बच्चे की हत्या करने के आरोप में हिरासत में लिया गया, जिससे उसका प्रेम प्रसंग है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मुस्कान असगरअली नामक विवाहित महिला की शिकायत पर पुलिस ने चार महीने के बच्चे का शव कब्र से निकाला, जिसके बाद नाबालिग को पकड़ लिया गया।अधिकारी के मुताबिक, उमरगाम निवासी असगरअली ने पुलिस को बताया कि लड़के ने 13 जनवरी को बच्चे की हत्या कर दी थी और झूठ बोला था कि यह एक दुर्घटना है।उनके मुताबिक, घटना के समय वह बाजार गई हुई थी तथा आरोपी ने उसे बताया कि बच्चा बिस्तर से गिर गया था और उसके सिर में चोट आई थी।

उन्होंने कहा, “बच्चे को पास के अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया और उसे उमरगाम कब्रिस्तान में दफना दिया गया। आरोपी 14 जनवरी को वहां से चला गया, जिससे महिला को संदेह हुआ। 15 जनवरी को उसकी शिकायत के बाद उप-मंडल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बच्चे के शव को निकाला गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बच्चे के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं।”

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीमों को हरियाणा, दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के आगरा और प्रयागराज भी भेजा गया।

अधिकारी ने बताया कि 15 वर्षीय आरोपी को प्रयागराज से हिरासत में लिया गया और वलसाड लाया गया तथा उसने बच्चे की हत्या करने की बात कबूल की, क्योंकि उसका परिवार महिला के साथ उसका रिश्ता स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था।

पुलिस ने बताया कि महिला अपने पति से अलग रही है जिसका उससे यह बच्चा था।

पुलिस के अनुसार, नाबालिग पर भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या, साक्ष्य छिपाने और अन्य अपराधों का आरोप लगाया गया है और उसे किशोर अदालत में पेश किया गया।

Exit mobile version