Site icon Asian News Service

नाबालिग लड़की का अपहरण कर चार माह तक किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

भदोही (उप्र): 17 दिसंबर (ए) जिले के औराई थाना क्षेत्र की 17 वर्षीय लड़की का अपहरण कर उसे हिमाचल प्रदेश ले जाकर उसके साथ चार महीने तक दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लड़की को तीन दिन पहले एक स्थान से बरामद कर उसकी मेडिकल जांच कराई गई थी जिसमें पीड़िता के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी।औराई थाना के प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया की एक व्यक्ति ने 24 अगस्त को एक तहरीर देकर मामला दर्ज कराया था कि उसकी बेटी 19 अगस्त को घर से सामान लेने निकली थी लेकिन वापस घर नहीं लौटी।उन्होंने बताया कि इस मामले की विवेचना कर रहे उप निरीक्षक कमल टावरी ने तीन दिन पहले लड़की को बरामद किया। पूछताछ में उसने बताया की धर्मेंद्र दूबे (26) उसे बहला फुसला कर हिमाचल प्रदेश ले गया था और उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मंगलवार को एक सूचना पर हरिनारायणपुर गांव के रहने वाले धर्मेंद्र दूबे को उगापुर हवाई पट्टी से गिरफ्तार कर लिया गया।

Exit mobile version