Site icon Asian News Service

नाबालिग लड़की ने तमंचे से खुद को मारी गोली,हडकंप

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बांदा,05 फरवरी (ए)। उत्तर प्रदेश के बांदा में युवती ने तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मामला बलखंडी नाका इलाके का है. जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाली 16 साल की लड़की ने शनिवार देर शाम घर की छत में जाकर खुद को अवैध तमंचे से गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर घर वाले छत की तरफ दौड़े. वहां लड़की जख्मी हालत में गिरी हुई थी. उसकी कनपटी से खून लगातार बह रहा था. फौरन उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. फिर जब उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात वाली जगह से अवैध तमंचा और खोखा बरामद दिया. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. लेकिन उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता कि लड़की ने ऐसा कदम क्यों उठाया. उधर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घरेलू कलह के चलते लड़की ने ये कदम उठाया है. DSP सिटी अम्बुजा त्रिवेदी ने बताया कि घर वाले मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. जबकि, आस-पास के लोगों से पता चला है कि लड़की ने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या की है. फिलहाल लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. रिपोर्ट आने का इंतजार है. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि आखिर लड़की ने ये कदम क्यों उठाया?।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version