नोएडा, सात मई (ए)। यूपी के गौतमबुद्ध नगर में नोएडा के थाना सेक्टर 29 अंतर्गत सेक्टर 19 में रहने वाले एक छात्र के पीजी से एक नाबालिग ने लैपटॉप और मोबाइल फोन चोरी कर लिया।
घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने शनिवार सुबह नाबालिग चोर को गिरफ्तार करके उसके पास से चोरी किया गया लैपटाप तथा मोबाइल फोन बरामद किया।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 19 के बी-ब्लॉक में स्थित एक पीजी में रहने वाले छात्र आकाश गौर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। गौर ने शिकायत में कहा कि जब वह अपने घर पर सो रहे थे, तो अज्ञात चोर ने उनका लैपटॉप व मोबाइल फोन चोरी कर लिया।
सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने नाबालिग युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से आकाश गौर के घर से चोरी हुआ सामान बरामद किया।