दबंगों ने रोकी अनुसूचित जाति की बेटियों की बारात, पुलिस ने कराया समझौता उत्तर प्रदेश बरेली October 12, 2024October 12, 2024Asia News ServiceSpread the loveबरेली (उप्र): 12 अक्टूबर (ए) सवर्ण जाति के लोगों ने एक गांव में बारात को घुसने से रोक दिया, क्योंकि उन्हें लाउडस्पीकर से कुछ गाने बजाने पर आपत्ति थी। इसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को सुलझाने में मदद की। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।