Site icon Asian News Service

दबंगों ने रोकी अनुसूचित जाति की बेटियों की बारात, पुलिस ने कराया समझौता

Spread the love

बरेली (उप्र): 12 अक्टूबर (ए) सवर्ण जाति के लोगों ने एक गांव में बारात को घुसने से रोक दिया, क्योंकि उन्हें लाउडस्पीकर से कुछ गाने बजाने पर आपत्ति थी। इसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को सुलझाने में मदद की। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना सिरौली क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में उस समय घटी जब सवर्ण जाति के कुछ लोग गांव में बारात में बजाए जा रहे गानों से नाराज हो गए।बरेली जिले के देहात क्षेत्र के सिरौली थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और बारात को सुरक्षित निकाला।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों समूहों के बीच समझौता कराया।

उन्होंने कहा, ‘‘सवर्ण समुदाय के सदस्यों ने अंततः दोनों बेटियों को पारंपरिक उपहार देकर विदा किया और बिना किसी अप्रिय घटना के मामला सुलझ गया।’’

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

Exit mobile version