Site icon Asian News Service

पीएम मोदी ने काशी पहुंच गंगा स्नान और कालभैरव के दर्शन किए

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

वाराणसी, 13 दिसंबर (ए) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी पहुंच गंगा स्नान कर काल भैरव के दर्शन किए और कहा कि ‘‘कुछ देर में हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साथी बनेंगे।’’

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘माँ गंगा की गोद में उनके स्नेह ने कृतार्थ कर दिया। ऐसा लगा जैसे माँ गंगा की कलकल करती लहरें विश्वनाथ धाम के लिए आशीर्वाद दे रही हैं। हर हर महादेव।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने इस ट्वीट के साथ अपने गंगा स्नान की तस्वीर भी पोस्ट की।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ काशी पहुँचकर अभिभूत हूँ।कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे। इस से पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए।’’

मोदी आज बाद में ‘क्रूज बैठक’ में भी भाग लेंगे और वाराणसी के घाटों पर आयोजित होने वाली आतिशबाजियों और उत्सवों का भी हिस्सा बनेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री कुछ देर पहले वाराणसी पहुंच गए हैं।’’ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की।

वाराणसी के जिलाधीश कौशल राज शर्मा ने रविवार को बताया था कि मोदी शहर के दो दिवसीय दौरे पर पहले दिन सबसे पहले बाबा काल भैरव का दर्शन-पूजन करेंगे और फिर गलियारे से जुड़े घाट पर नदी मार्ग से पहुंचेंगे।

दोपहर में काशी विश्वनाथ धाम को लोगों को समर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम को राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के साथ क्रूज पर एक अनौपचारिक ‘बैठक’ में शामिल होंगे।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version