मुंगेर, 29 नवम्बर (ए)। बिहार के मुंगेर जिले के सदर प्रखंड की नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत के बूथ सं-145 पर वोट देने वाले कई मतदाताओं के वोट देते ही उनके खाते से पैसे उड़ गये। फिंगरप्रिंट देते ही बैंक से राशि निकल जाने की घटना सुबह से ही हो रही थी और मतदाताओं के मोबाइल पर मैसेज भी आ रहा था। लोगों की शिकायत पर सदर एसडीओ खुशबू गुप्ता मतदान केंद्र पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली।
पीड़ित लोगों ने एसडीओ खुशबू गुप्ता को मोबाइल का मैसेज दिखाते हुए मतदान करने का समय भी बताया। एसडीओ ने संदेह के आधार पर फिंगरप्रिंट लेने वाले मतदानकर्मी रवि कुमार को हिरासत में लेकर मुफस्सिल थाने को सौंप दिया। आरोपी ग्रामीण बैंक का सीएसपी संचालक है। सदर एसडीओ ने कहा कि, संदेह के आधार पर फिंगर प्रिंट लेने वाले मतदान कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में पूरी तरह से जांच एवं छानबीन की जाएगी। किस परिस्थिति में और किस तरह से मतदाताओं के बैंक खाता से राशि निकली है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा। बताया जाता हैं कि पहली घटना लगभग 8:00 बजे सुबह के करीब घटी। किंतु, लोगों का ध्यान इस ओर देर से गया। जैसे ही लोगों को पता चला कि, बैंक से राशि निकल गयी है तो सभी पीड़ित बूथ पर जमा हो गए। पीड़ितों में अधिकांश महिलाएं थीं और सभी का खाता नौवागढ़ी ग्रामीण बैंक में है। वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि निभा कुमारी के खाता से 5000 रुपया, उषा कुमारी के खाता से 4000 रुपया, मधु देवी के खाता से 10,000 रुपया, सोनी कुमारी के खाता से 10000 रुपया, अमृता प्रीतम के खाता से 5000 रुपया, रामनिवास चौधरी के खाता से 4000 एवं जयजय राम चौधरी के खाता से 10,000 रुपया निकाले जाने का मैसेज इन लोगों के मोबाइल पर आया है। सभी पीड़ितों ने बताया कि, इस घटना से हम लोग हैरान हैं। संदेह है कि, इस बूथ पर लगभग एक सौ से अधिक लोगों के खाते से पैसा निकले गये हैं। पीड़ितों ने बताया कि, फिंगर प्रिंट लेने वाले कर्मी ने हम लोगों से दो बार फिंगरप्रिंट लिया था। जिन लोगों से दो बार फिंगरप्रिंट लिया गया था उनमें से कई लोग अभी तक समयाभाव के कारण अपने खाता का स्टेटस नहीं जान पाए हैं। इस बूथ पर मतदान करने वाले सभी लोग अपने -अपने खातों की जांच करेंगे।
