देश में एक दिन में कोरोना के ढाई लाख से ज्यादा नए केस,1761 की मौत राष्ट्रीय April 20, 2021April 20, 2021Asia News ServiceSpread the loveनई दिल्ली, 20 अप्रैल (ए)।देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। सोमवार को हालांकि, रोजाना आने वाले मामलों में थोड़ी कमी दिखी लेकिन इसके बावजूद भारत में कोरोना के 2 लाख 59 हजार 170 नए मामले दर्ज किए गए हैं।