ट्रक पलटने से मां-बेटे की दबकर मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

मुजफ्फरनगर: 14 अप्रैल (ए) उत्तर प्रदेश के शामली में सहारनपुर-करनाल मार्ग पर सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक के पलट जाने के बाद उसके नीचे दबने से एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई।

थाना प्रभारी राजेंद्र गिरि ने बताया कि यह घटना आदर्श मंडी पुलिस थाना क्षेत्र में हुई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कैलाशो (45) और उसके बेटे उमंग (25) के रूप में की गई है।गिरि ने बताया कि कैलाशो और उमंग को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना उस समय हुई जब महिला और उसका बेटा सड़क किनारे जूस की एक दुकान के पास खड़े थे और ट्रक चालक वाहन पर से नियंत्रण को बैठा तथा ट्रक उन दोनों के ऊपर पलट गया।

उसने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।