गोरखपुर, 13 मार्च (ए)।उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज क्षेत्र से एक ऐसी चौकाने वाली घटना सामने आई है। जहाँ क्षेत्र के एक गांव में तीन बच्चों की मां सारी मर्यादाओं को तार-तार कर सातवीं कक्षा के एक छात्र के साथ फरार हो गई। इस मामले में लड़के के परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई है। अब पुलिस महिला और उसके साथ गायब हुए सातवीं के छात्र की तलाश में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार छात्र की उम्र 15 वर्ष है। गांववालों का कहना है कि महिला और छात्र लम्बे समय से एक-दूसरे से घुले-मिले थे। लेकिन किसी ने कभी सोचा नहीं था दोनों इस तरह फरार हो जाएंगे। 10 मार्च की रात को अचानक दोनों गायब हो गए। गांव में तीन बच्चों की मां और सातवीं के छात्र के गायब होने की सूचना से हल्ला मच गया। लड़के के परिवारवालों का कहना है कि दोनों की तलाश में दिन-रात एक कर दिया।
